डिजिटल टीम, डेहरी। बस्तीपुर स्थित आरएसके पब्लिक स्कूल में नव सत्रके नामांकन हेतु स्कॉलरशिप तथा एडमिशन टेस्ट का आयोजन दिनांक 19 जनवरी ( रविवार) को किया गया है। निदेशक श्री आनंद सिंह का कहना है कि आर एस के पब्लिक स्कूल में भी नामांकन टेस्ट लेने के बाद किया जाएगा। इस टेस्ट लेने का उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। अभिभावक स्कूल में आयोजित होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा कक्षा L K G से 11वीं में शामिल होने के लिए विद्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।