डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सुपौल जिला के निर्मली में सम सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संविधान में प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा विषय पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता मानकेश्वर पासवान और संचालन विपिन पासवान ने किया. इस दौरान संयोजक गिरिजा धारी पासवान ने उपस्थित गणमान्य लोगों को बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत का संविधान देकर सम्मानित किया और संवैधानिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया .भारत का संविधान भारत की आत्मा का स्वरुप बन चुका है.जिसके बिना भारत की उन्नति संभव नहीं है.भारत का संविधान विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान के रुप में विख्यात है.जब भी कोई बड़ी समस्या देश में उत्पन्न होती है तो सबका ध्यान संविधान पर केंद्रित हो जाता है.और उसका समाधान संविधान से ही होता है.आज देश में संविधान में लिखित शब्दों के खिलाफ बोलने का प्रचलन चल गया है.बड़े-बड़े पदों पर आसीन लोग भी भारत को भारत न बोलकर हिन्दुस्तान बोलते है.जो कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. इस अवसर पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद और अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के अध्यक्ष, सचिव,प्रवक्ता,यशवंत पासवान, दधी पासवान, सत्यमेव जयते,रौशन राही,योगेश सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे.