डालमियानगर फुटबॉल क्लब ने औरंगाबाद पर 3-1 से की फतह
डेहरी ऑन सोन रोहतास. खेल से बच्चों में होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास यह बातें डालमियानगर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ उदय कुमार सिन्हा ने मीडियाकर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि डालमियानगर खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट 17 मार्च से 24 मार्च तक खेला जाएगा जिसमें कई टीम भाग लेगी । शुक्रवार को तीसरे दिन डालमियानगर फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल मैच डालमियानगर बनाम औरंगाबाद के बीच रहा। आज के मुख्य अतिथि मुख्य बैजनाथ पांडे थे। दोनों ने संयुक्त रुप से मैच का उद्घाटन करते हुए दोनों पक्ष के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत डीएफसी क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि डीएफसी क्लब हमेशा से ही बेहतर कार्य करता रहा है तथा फुटबॉल खेल के प्रति लोगों को जागरूक कर समाज को स्वस्थ करने का कार्य करता रहा है। इसके बाद डीएफसी क्लब के सदस्यों व मुख्य अतिथियों तथा उपस्थित सभी खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की गई। मैच रेफरी पप्पू सोनी ने दोनों पक्ष के कप्तान डालमियानगर के कार्तिक उर्फ गोलू एवं औरंगाबाद के धीरेंद्र कुमार शर्मा से राय लेकर सीटी बजाते हुए मैच प्रारंभ किया।
प्रारंभ से ही डालमियानगर फुटबॉल टीम औरंगाबाद पर हावी रही। प्रथम हाफ में ही डालमियानगर ने औरंगाबाद पर दो गोल दागकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। दूसरे हाफ में डालमियानगर की टीम ने पुनः एक गोल दागकर मैच में तीन गोल से बढ़त बना ली। लेकिन मैच के अंतिम क्षण में औरंगाबाद ने डालमियानगर फुटबॉल टीम पर एक गोल दागकर मैच को अपने पक्ष में झुकाना चाहा। तब तक समय बीत चुका था और रेफरी द्वारा सीटी बजाते हुए मैच को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। इस प्रकार डालमियानगर ने औरंगाबाद पर 3-1 से फतह हासिल कर लिया। आज के मैच के लाइंस मैन कंचन एवं तुलसी थे। डीएफसी क्लब के सचिव आर के सिंह ने बताया कि कल का मैच देव बनाम सासाराम का होगा। मौके पर डीएफसी क्लब के सदस्य संतोष चौधरी, गोविंद शर्मा, साहेब सिंह, जनक, श्रवण, धनजी, संजय, पिंकू इत्यादि के साथ दर्जनों लोग व सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।