![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर में निदेशक श्री आर.पी. सिंह एवं प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में ज्ञान उत्सव सह अभिभावक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी माता-पिता, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को निदेशक द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्री आर.पी. सिंह, भैसहान सरपंच श्री श्रवण गुप्ता, समाजसेवी श्री आनंद पांडेय एवं प्रधानाध्यापक कुमार सविनय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वहीं, गणेश वंदना का मधुर गायन शिल्पी पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय संगीतमय ऊर्जा का संचार हुआ।
मंच संचालन मीरा चौधरी ने कुशलतापूर्वक किया। विद्यालय के शिक्षकों गीता कुमारी एवं संजय कुमार ने अपने सुमधुर गीतों से सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से डेहरी दरीहट से आई गायिका अनु पांडेय ने सरस्वती वंदना एवं कई अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की और विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में शिक्षा और संस्कारों का संचार करते हैं, बल्कि अभिभावकों और विद्यालय के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित करते हैं।
इस शुभ अवसर पर संजय सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार सिंह, अंशुल प्रकाश, राजेंद्र यादव, जितेंद्र तिवारी, रितेश प्रकाश, सदानंद कुमार, अश्विनी करण, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, तेज नारायण, निखिल कुमार, शिल्पी शरण, नेहा कुमारी, अमीषा रानी, नेहा गुप्ता, सौंदर्यकांत, सलोनी कुमारी, नीलू कुमारी, अलीशा कुमारी, अनुष्का एवं झमझमा,राकेश गुप्ता, सरोज कुमार, डब्लू कुमार, मुन्ना कुमार, रौशन पाल, हरेंद्र कुमार, राजा कुमार, अमरजीत कुमार एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।
ज्ञान उत्सव सह अभिभावक सम्मान समारोह के इस सफल आयोजन ने शिक्षा और समाज के प्रति गुरुकुल स्कूल की प्रतिबद्धता को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)