डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। प्रशासन शराबबंदी के लाख दावें करे लेकिन इस पर सख्ती से रोक नहीं लगाई जा सकी है। जिला पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध धंधे पर लगाम लगाने का काम कर रही है। इसी क्रम में डालमियानगर की नई एसएचओ कुसुम केसरी ने गोपनीय सूचना के आधार पर न्यू गंगौली के डीपीएस स्कूल वाली गली में गुरुवार देर रात छापेमारी की। शराब बेचने के आरोपी अनिल चौधरी के घर पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी हुई। पुलिस के आने की जानकारी मिलने के बाद नीतीश कुमार (24) धंधेबाज वहां से भागने में सफल रहा। जबकि उसी मां सुमित्रा देवी (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान 370 एमएल का 15 बोतल इन्पीरीयर ब्लू अंग्रेजी शराब और 45 लीटर स्प्रीट व बोतल सील पैक करने वाला एक मशीन वहां से बरामद की गई है। पुलिस का मानना है कि ये बड़े धंधेबाज है। पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज नीतीश कुमार का पिता अनिल चौधरी दूसरे राज्य में रहता है। वहीं पर वो ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा है।