
डिजिटल टीम, दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की संस्था भास्कर (रजि0)द्वारा रोहिणी सेक्टर 12 ,दिल्ली के एलिंडा टेंट ,जापानी पार्क में वार्षिक होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । संस्था भास्कर के अध्यक्ष एवम इस जिले के भारतीय जनता पार्टी (मंदिर प्रकोष्ठ )संयोजक श्री प्रणव कुमार मिश्र जी ने अपने कुशल मार्गदर्शन में इस आयोजन को उत्कृष्ट बनाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनील जी शर्मा प्रतिष्ठित व्यवसायी,बंगलोर,माननीय विधायक श्री करनैल सिंह ,शकूरबस्ती,भाजपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष सत्यनारायण.गौतम ,श्री किशोर जी शर्मा शाकद्विपीय समाज चेन्नई,श्री विजय चक्रवर्ती अध्यक्ष संज्ञा समिति गया ,श्री राजेश जी शर्मा,श्री अशोक जी शर्मा ,श्री जय भोजक जी,प्रतिष्ठित शाक द्विपीय संस्था प्रमुख ,आदि प्रमुख व्यक्तियों ने अपने उद्बोधन में सामाजिक संस्था के उद्देश्य एवम प्रासंगिकता पर विचार प्रकट किया।संस्था अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मिश्र ने अपने समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत स्मृतिचिन्ह प्रदान करके किया।
श्री प्रणव कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का इस अवसर पर आगमन हेतु आभार प्रकट करते हुए संस्था के कार्य कलापों को और ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प प्रकट किया।संस्था के महामंत्री श्री शशि भूषण भूषण मिश्र जी ने संस्था के विभिन्न प्रकोष्ठ चिकित्सा प्रकोष्ठ,रोजगार प्रकोष्ठ,वैवाहिक प्रकोष्ठ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आदि के क्रिया कलापों से आगंतुकों को अवगत कराया।संस्था के संयुक्त सचिव श्री राघवेन्द्र मिश्र ने शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के इतिहास एवम सांस्कृतिक विरासत से सभा में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।संस्था के संयुक्त उपाध्यक्ष श्री अनिल मिश्र (गोपालाचारी भाई)कोषाध्यक्ष श्री आशीष मिश्र ,कार्यकारिणी सदस्य श्री आनंद मोहन मिश्र ,श्री विभूति शंकर मिश्र,श्री राजेश मिश्र ने भी सभा को संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम की शोभा को बच्चों के संगीत,नृत्य एवम काव्य पाठ ने और भी मनोरम बनाया।कार्यक्रम के अदभुत मंच संचालन में संस्था भास्कर की महिला प्रकोष्ठ की संयोजक श्री मति अंबुज मिश्रा एवम अनेको मातृ शक्ति ने अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर शकद्विपीय समाज के श्री केशव मोहन पांडेय ने संस्था के लोगो द्वारा लिखित 57 पुस्तकों का स्टॉल लगाया, डॉ संजय वाजपेयी की टीम फ्री हेल्थ चेकअप के लिए उपलब्ध थी ,इसमें भास्कर समाज के सैकडो गणमान्य उपस्थित रहे जिसमे डॉ सत्यनारायण पांडेय ,गुरुग्राम से श्री ऋतुराज रंजन समेत सभी जिलाध्यक्ष , संरक्षक मंडल और परामर्श दात्री समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
