
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम परिवार ने संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में डेहरी-डालमिया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया। सचिव नंदन कुमार ने बताया संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले कला संस्कृति एवं साहित्यिक कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
सदस्यों ने बताया कि जनहित में सरकारी विभागों के अंतर्गत सारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था के समन्वय और सम्मान के साथ उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने सहयोग का वादा किया। इस मौके पर संस्थान के कलाम हाशमी , अरुण शर्मा , विजय चौरसिया , प्रेम प्रकाश , शिव गुलाम , सुनील कुमार उर्फ पिंटू , जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू , आकाश कुमार , राहुल सिंह मौजूद थे।