डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए जिला पुलिस शराब तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम नगर थाना के कादीरगंज के रहने वाले सोनू कुमार को शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रोहतास एसपी ने जानकारी मिलने के बाद संबंधित एसएचओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। एसपी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी के पास से 24 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने की आम लोगों से सूचना देने की अपील
जिले के पुलिस कप्तान ने जिले के लोगों से पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए मदद की अपील की है। एसपी ने कहा है कि जिला पुलिस इसके लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में कोई भी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष और आलाधिकारियों को दें। एसपी ने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एसपी ने कहा कि इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी और सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई होगी।