
संवाददाता, डेहरी आन सोन। शहर के शिवगंज मोहल्ला स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में आईएएस एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने छात्रों को डिजिटल दुनिया की जानकारी दी।वे शिक्षक की भूमिका में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी देते नजर आए। उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स उपयोगिता तथा महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । कहा कि 21वीं सदी सूचना एवं प्रौद्योगिकी का युग है । कंप्यूटर दक्षता बदलते समय की मांग है। उन्होंने कंप्यूटर साक्षरता पठन-पाठन तथा विषयगत अवधारणा को स्पष्ट करने में इसके महत्व के बारे में बताते हुए इसके प्रयोग हेतू बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी के द्वारा पढ़ने का अनुभव काफी उत्साहवर्धक तथा प्रेरक रहा। एसडीएम को अपने बीच पाकर छात्र-छात्रा काफी सहज उत्सुक एवं एकाग्रचित दिखे।
अध्यापन सत्र के बाद एसडीएम अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीईओ डॉ संजय कुमार सिंह ने 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन पखवाड़ा का शुभारंभ किया । उनकी उपस्थिति में कक्षा एक में दो छात्रों का नामांकन किया गया। साथ ही प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर 6 से 14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चों का उम्र सापेक्ष नामांकन करने की अपील की ताकि कोई भी बच्चा अनामांकित ना रह जाए। श्री सिंह ने आमजन के बीच सरकारी योजना का अधिक से अधिक के प्रचार प्रसार कर सभी पात्र बच्चों को आच्छादित करने का आह्वान किया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने एसडीएम व बी ईओ का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।