डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास पुलिस ने एसपी आशीष भारती के निर्देशानुसार शुक्रवार को अवैध गिट्टील और बालू लदे वाहनों को जप्त किया है। एसपी ने जानकारी दी कि कार्रवाई के दौरान तीन ट्रक, एक हाईवा और सात ट्रैक्टर जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई डेहरी मुफस्सिल और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई। इस दौरान अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। जबकि डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बालू लदे दो ट्रक, पत्थर लदा एक हाईवा और 6 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। एसपी ने कहा कि इन सभी पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई होगी।