
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। मयूर विहार पॉकेट एक मेट्रो स्टेशन से सोमवार दोपहर एक व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से नीचे छलांग लगा दी। युवक की पहचान कटवारिया सराय निवासी विक्रम शर्मा (45) के रूप में हुई है। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ती देख उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यमुना बैंक मेट्रो थाना पुलिस युवक के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे एक लड़के के मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक पीसीआर कर्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। मेट्रो पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि विक्रम गुरुग्राम स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी है। घायल की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन व एक कागज मिला। फिलहाल पुलिस घायल व्यक्ति के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।