
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रैंडम जांच में स्कूल से गायब मिले हेडमास्टर
-नव सृजित प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही के है हेडमास्टर।
पूर्वी चंपारण,07 अप्रैल (हि.स.)। जिला के हरसिद्धि प्रखंड के बैरियाडीह पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही का सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने रैंडम फोन कर जांच किया, जिसमें स्कूल के हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा स्कूल में हाजिरी बना कर फरार थे। मामले को एस सिद्धार्थ ने गंभीरता से लेते हुए डीईओ को स्कूल का जांच कर करवाई का आदेश दिया। अपर मुख्य सचिव के आदेश से डीपीओ स्थापना साहेब आलम व प्रभारी बीईओ आलोक कुमार श्रीवास्तव स्कूल में पहुंचे। जहां हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक मिले। शिक्षकों में रितेश कुमार वर्मा, नवीन कुमार गिरि व निभा कुमारी मिली।
जांच में स्कूल में एमडीएम नहीं बना हुआ मिला।
हेडमास्टर ने बताया कि दो रसोइया है। दोनो नहीं आई थी, जिसके कारण एमडीएम नहीं बना था। डीपीओ ने कहा कि हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद उनके ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रितेश के मोबाइल पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का फोन आया। उन्होंने पूछा, आप रितेश कुमार वर्मा बोल रहे है। इन्होंने कहा हां। फिर पूछे कहा है, जवाब दिया गया, सर दुकान पर है। सर दो मिनट में स्कूल में पहुंच रहे है। फिर क्या था। सिद्धार्थ ने कहा, अपने सहयोगी शिक्षक से बात कराए। विलम्ब हो गया। वीडियो कॉल बात कीजिए। नहीं हुआ वीडियो परकॉल बात। सर समझ गए हेडमास्टर हाजिरी बनाकर स्कूल से फरार है।