
डेहरी आन सोन। स्थानीय पाली स्थित श्री अरविंद सोसायटी शाखा डेहरी में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। योग प्रभारी कृष्ण प्रसाद ने योग प्रशिक्षक डॉ तृप्ति ऋषि का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया । साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए शिविर संचालन से पूर्व डॉ गंगासागर सिंह ने पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन करते हुए योग संचालक का आभार व्यक्त किया । योग सत्र के अंत में वरिष्ठ साधक विनोद मरोडिया ने योग संचालक को शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ज्योति उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिविर संचालक को शुभकामनाएं प्रदान की इस प्रकार । शिविर 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चलता रहेगा जिसमें योग प्राणायाम ध्यान एवं योग के रहस्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।