
नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी की ओर से इस बार शांभवी प्रमोद, अनुज दमाड़ा, कुणाल राय, विकाश पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, निट्टू गौतम, अरुण श्रीवास्तव तथा आकाश कुमार रवानी मैदान में हैं। इन सभी संभावित प्रत्याशियों ने मंगलवार काे नामांकन भर दिया है। नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात इन्हीं नामों में से जेएनयूए सेन्ट्रल पैनल के लिए चार नाम — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पदों के लिए तय होंगे।
एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के माध्यम से प्रत्येक छात्र- छात्राओं तक पहुंच रहे हैं और विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले 6 वर्षों के सकारात्मक, रचनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं।
एबीवीपी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के साथ-साथ 42 काउंसलर पदों के लिए भी चुनाव होने हैं, जो विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे।
मंगलवार काे नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि कल निर्धारित की गई है। जेएनयू का मतदान 25 अप्रैल को होगा। चुनाव प्रचार को प्रभावी और जनसंपर्क आधारित बनाने के लिए एबीवीपी ने अपना प्री-कैंपेन प्रारंभ कर दिया है। जिसके अंतर्गत संगठन के कार्यकर्ता जेएनयू के सभी हॉस्टलों एवं स्कूलों में जाकर व्यापक संवाद कर रहे हैं और एबीवीपी द्वारा किए गए कार्यों को विद्यार्थियों तक पहुंचा रहे हैं।
एबीवीपी के जेएनयू चुनाव के केंद्रीय चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा, “जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी तैयार है। हम छात्रों के बीच से मुद्दों की समझ रखने वाले, प्रतिबद्ध और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देकर एक जवाबदेह छात्रसंघ की स्थापना की दिशा में कार्य कर रहे हैं।”