
डेहरी आन सोन।साइबर थाना में अमित कुमार ने टाटा स्टील का रॉड दिलाने के नाम 11लाख 40 हजार 235 रुपए ठगी की प्राथमिकी किया है। पुलिस के अनुसार डालमियानगर थाना के न्यू सिधौली निवासी अमित कुमार पाली रोड स्थित शाहाबाद इंजीनियरिंग प्रा लिमिटेड में कार्यरत है।इनकी कम्पनी कंस्ट्रक्शन का कार्य करता है।कंपनी को सरकारी विभाग में निर्माण कार्य के लिए टाटा स्टील रॉड की जरूरत था।उन्होंने सोशल मीडिया से टाटा स्टील के रॉड डिविजन के पटना कार्यालय का नंबर प्राप्त कर संपर्क किया।वॉट्सएप से संपर्क कर राशि उसके खाते में भेज दिया गया।मामला गत 10 अप्रैल का है। 14 अप्रैल को रॉड डिलेवरी को बोला था।लेकिन 12 अप्रैल से उसका मोबाइल बंद है ।तब उन्हें आशंका हुई।बैंक से जानकारी ली गई तो पता चला कि पेमेंट राशि किसी अन्य कंपनी के खाते में मंगाया गया है ।उसका संचालक विवेक शर्मा पटना के संपतचक का निवासी है।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।