
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। बेंगलुरू के रहने वाले भामाशाह शाकद्वीपीय समाज के दिग्गज सुनील शर्मा ने बच्चों के विकास के लिए शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की है। समाज के 11वीं और 12वीं के जरूरतमंद बच्चों के लिए बैंगलुरू इंटरनेशनल अकदमी, चंगपटना में मेडिकल, इंजीनियरिंग की बेहतर तैयारी के साथ साथ आवासीय व्यवस्था की गई है। शाकद्वीपीय समाज चेन्नई के किशोर कुमार शर्मा के अनुसार, समाज के लिए यह एक बेहतर पहल है। इससे प्रगति का अवसर मिलेगा। भामाशाह की इस पहल का स्वागत करना चाहिए। अगर आप शाकद्वीपीय समाज से संबंध रखते हैं और आपके बच्चों को मेडिकल की तैयारी करनी है तो विशेष जानकारी के लिए श्री किशोर शर्मा से 9840075880 पर और श्री आरके शर्मा से मोबाइल 9414139950 पर संपर्क कर सकते हैं।