
डेहरी ओन सोन। राजद प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पटना में आयोजित पार्टी की अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में भाग लेने शनिवार को रवाना हुए।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार हर दिल अजीज नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व बेरोजगारी से त्रस्त जनता को तेजस्वी सरकार भय मुक्त व रोजगार युक्त करेगी। बिहार की जनता को भय व भूख की स्थिति से निजात मिलेगी । उक्त बातें राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी ने अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में मिलर हाई स्कूल पटना में भाग लेने जाने से पूर्व शनिवार की सुबह यहां नव बिहार टाइम्स से कहा। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली का उद्घाटनकर्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहेंगे। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में दर्जनों बस व तीस छोटे वाहनों से
डेहरी प्रखंड, व नगर अकोढी़ गोला से
सैंकड़ों राजद अति पिछड़ा कार्यकर्ता महिला पुरुष पटना जा रहे है।
उन्होंने कहा कि पटना का मिलर हाई स्कूल मैदान से अति पिछड़ा द्वारा भरा गया हुंकार तेजस्वी सरकार बनाने के लिए निर्णायक सिद्ध होगा। इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष धनंजय यादव,
अवधेश राम,प्रदेश नेत्री कलावती चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रीता देवी, सीमा कुमारी, पूनम यादव, प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी, दीपक चन्द्रवंशी, सोनू खान, प्रकाश, प्रमोद, राजेश, अरविंद चन्द्रवंशी, सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे।