
पुलिस कप्तान ने दो बार पहुंचकर किया घटनास्थल का निरीक्षण
तिलौथू. एक ओर घर में छोटे भाई के तिलक समारोह की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हृदयविदारक घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात हुई, जब विवाह समारोह से लौटने के बाद घर के बाहर सोए युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभिनंदन कुमार पासवान (उम्र लगभग 35 वर्ष), पिता अवधेश पासवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रविवार को वह तिलक समारोह में शामिल होने गए थे और रात लगभग 11 बजे लौटकर घर के बाहर अन्य लोगों के साथ सो गए थे। रात के अंधेरे में बाइक सवार बदमाशों ने कंबल में छुपाकर लाए हथियार से उनके सिर में गोली मार दी।घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दो बार जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी 9 वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी ने बताया कि उनके पिता ने दो विवाह किए थे। पहली पत्नी रवीता देवी, मॉडिहा गांव की निवासी हैं, जिनसे चार संतानें—आराध्या कुमारी (8 वर्ष), अनुराग कुमार (7 वर्ष), चिराग कुमार (6 वर्ष) एवं अनामिका स्वयं हैं। दूसरी पत्नी विक्की कुमारी, से एक पुत्री अनन्या कुमारी, (2 वर्ष), है।बताया जा रहा है कि मृतक के पिता अवधेश पासवान गांव के चौकीदार हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया है कि इनका कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध था तथा परिजनों द्वारा भूमि विवाद में भी इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है .