
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय मोहन बिगहा रोड में यात्री ई रिक्शा शो रूम के डीलर अंकीत कुमार की उपस्थिति में विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण व पूजा पाठ करने के उपरांत शो रूम का उद्घाटन इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चन्द्रवंशी फीता काट कर किया। उन्होंने वाहन की जानकारी लेने के उपरांत कहा कि यात्री ई रिक्शा भारत का नंबर वन ब्रांड है। वही बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह कंपनी हमारे बैंक से टाइप है इसमें कम से कम ब्याज तथा कागज़ात भी कम लगता है, हमारे यहां सभी प्रकार की गाड़ियों का फाइनेंस होता है। प्रोपराइटर अंकित कुमार ने कहा कि हमारे शोरूम में मात्र 25 हजार रुपए जमा करने पर ई-रिक्शा दिया जा सकता है। इस मौके पर तुषार चंद्रवंशी मनोज श्रीवास्तव देवराज चौधरी मंटू चौधरी सनी कुमार कृष्ण कुमार राजू गुप्ता बैंक के मार्केटिंग पदाधिकारी नीरज पाठक सहित कई उपस्थित थे।