
डेहरी ऑन सोन। अकोढी गोला थाना क्षेत्र के दयाल फार्म पर बटाईदारी को लेकर दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट को गोलीबारी में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार (7 जुलाई) की शाम को दयाल फॉर्म के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई थी।
इस घटना के संबंध में उक्त काण्ड के वादी के द्वारा ग्राम सुपा बिधा के महेश सिंह एवं अन्य व्यक्तियों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। गंभीरता को देखते हुए काण्ड में संलिप्त नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी-02, डेहरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसमें थानाध्यक्ष अकोढ़ीगोला के अलावा तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा फरार नामजद अभियुक्तों के संबंध में आसूचना संकलित की गई एवं तकनिकी विश्लेषण के उपरांत दिनांक-09.07.25 की रात्रि में ग्राम सुपा बिघा में छापामारी की गई जहाँ से मुख्य अभियुक्त महेश सिंह उम्र 38 वर्ष पे० स्व० रामदेव सिंह एवं एक अन्य अभियुक्त दीनानाथ पासवान पे०-स्व० बसावन राम को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र के दयाल फॉर्म के करीब 250 बीघा जमीन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में उपयोग किये गये अग्नेयास्त्रों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है। इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है।