
डेहरी ऑन सोन। सासाराम मुफस्सिल थाना पुलिस ने टॉप टेन अपराधी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी रोशन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले साल 12 दिसंबर को सासाराम मु० थानाक्षेत्र के ग्राम भैंसही में भूमि विवाद के दौरान गिरफ्तार राकेश सिंह उर्फ राकेश राय ने भैंसही के निवासी कमलेश राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। घटना के बाद आरोपी फरार था। उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गये थे। एसपी के अनुसार, राकेश सिंह उर्फ राकेश राय एक कुख्यात अपराधकमी है इनके विरूद्ध हत्या/लूट/डकैती/रंगदारी एवं पुलिस पर हमला के एक दर्जन से अधिक काण्ड प्रतिवेदित है। राकेश सिंह उर्फ राकेश राय को इस जिले के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल किया गया था। इनके गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी-02 सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष, सासाराम मु० थाना एवं तकनिकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया था। एसपी ने बताया कि गठित टीम ने सासाराम मु० थाना क्षेत्रांतर्गत मण्डलकारा के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय ने पूछताछ में पूर्व के कई काण्डों का खुलासा किया है जिसमें साक्ष्यानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी में शामिल गठित टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।