
डेहरी -आन-सोन. सावन के पहले सोमवार को हर हर महादेव के उदघोष से शिवालय गुंजायमान हुए । प्रख्यात झारखंडी महादेव मंदिर, गोडेला पहाड़ी स्थित तिलेश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयो में पूजा अर्चना की । अहले सुबह से श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी । पहले सोमवारी को झारखण्डी महादेव मंदिर में बाबा के श्रृंगार के बाद पुजारी पुरूषोतम ओझा ने मंगल आरती किया।अहले सुबह चार बजे से मंदिर में श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ी । किसी की जुवा पर बोल बम तो किसी के गले से निकलता हर हर महादेव । हाथो में जल कलश लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर ही बाबा का जलाभिषेक किया ।
वही गोडैला पहाड़ी स्थित बाबा तिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन को श्रधालुओ कि भारी भीड़ उमड़ी ।हर महादेव के स्वर से पहाड़ी गूंज उठा ।शिव भक्त पूरी मस्ती से बाबा दरबार पहुचे व मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुच जलाभिषेक किया ।
वही शहर के आर पी एफ , राजपूताना महल्ला, न्यू डिलिया व डालमिया नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। झारखंडी मंदिर में भीड़ नियंत्रण को भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे ।थानाध्यक्ष शिवेंद्र भीड़ नियंत्रण को निगरानी करते दिखे।