तिलौथू (रोहतास)। होली मिलन समारोह प्रखण्ड के चटनी बिगहा गांव में आदर्श रविदास नवयुवक संघ कमेटी द्वारा आयोजन सोमवार किया गया जिसमें लोकपरम्परागत फगुआ गीत का गायन स्थानीय कलाकारों ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी तिलौथू प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार सिंह ,अमन कुमार दास ने संयुक्त रुप से किया। समारोह को संबोधित करते हुए कपिल कुमार सिंह ने त्यौहार की महत्ता बताते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। होली रंगों का त्यौहार है। इस पर्व पर हमें कोई भी ऐसे कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि लोगों की दिल पर ठेस पहुंचे। हम सभी को चाहिए कि एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए इस त्यौहार को मनाए। होलिका दहन का मतलब है गन्दे विचारों का दहन करना और अच्छे विचारों का ग्रहण करना।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया है जिसका पालन करना हमारी पहली जिम्मेवारी है।उमंग उत्साह में महामारी को भूलना नही है।
लोगों ने बजाया जमकर ढ़ोल मंजीरा
इस समारोह में फगुआ गायन का ऐसा नशा चढा की लोग थिरकने लगे तथा एक दूसरे पर होली व्यंग्य की गीत द्वारा छीटाकशी कर महफ़िल को सराबोर किया।अबीर गुलाल उड़ाकर समारोह को रंगीन दर्शकों ने बनाया।इस आधुनिक संगीत के युग में लोक परम्परा के वाद्य ढ़ोल मंजीरा बजा कर देवी देवता के नाम पर पहले फगुआ गीत गाया गया।उसके बाद एक के बाद एक श्रृंगार रस की फूहड़ फाग गीत भी कलाकारों ने गाया।फूहड़ फ़ाग गीत पर चुटकी लेते हुए कलाकारों ने कहा कि बूढ़े भी फगुआ में जवान हो जाते है।