नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेरकी और आनंदीचक गांव से पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेरकी के रामपृत उरांव और आनंदीचक के रहने वाले श्रीधर सिंह पर कोर्ट ने वारंट जारी किया था। पुलिस छापेमारी के दौरान एएसआई पवन कुमार सिंह ने इन्हें गिरफ्तार किया। यह जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को दी।