डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रखंड संसाधन केंद्र डिहरी में बुधवार को प्रवेशोत्सव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ डेहरी प्रखंड के सभी टोला एवं वसाव क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इसकी शुरुआत संयुक्त रुप से प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अखिलेश्वर कुमार सिंह ,सचिव राजीव रंजन पांडेय तथा निकासी एवं वययन पदाधिकारी साहू जैन मध्य विद्यालय मोहम्मद नसीम ने की। इस दौरान शिक्षक संघ के नेता अखिलेश्वर ने कहा कि शिक्षा के बीना मानव जीवन में विकास करना संभव नहीं है। अनामांकित बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है। उन्होंने शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को समाज में एक अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है। लेकिन वह दृष्टिकोण हमेशा मांग करता है कि हम विद्यार्थियों के जीवन को संवारने के कार्य में हमेशा तत्पर रहें। मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र डेहरी के बीआरपी श्री अरविंद कुमार ,श्री बिंदेश्वरी पाल एवं श्री कमल कुमार रंजन ,लेखा सहायक श्री दीपक कुमार ,डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अनिल कुमार, दिव्यांग बच्चों के बीआरपी श्री शिव शंकर कुमार साहु मध्य विद्यालय डालमियानगर की शिक्षिका श्रीमती नीलम कुमारी तथा विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।