
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के युवाओं के लिए कोलकाता, चंड़ीगढ़, हैदराबाद में नौकरी का विशेष अवसर मौका मिल रहा है। दरअसल, डालमियानगर के अवर प्रादेशिक निदेशालय में टूकॉम्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता जॉब कैम्प का आयोजन 26 मार्च को कर रही है। जिसमें पेशेंट्स केयर और गेस्ट सर्विस एसोसिएट के 530 पदों के लिए नियुक्ति होगी। इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 28 साल तक रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को दस हजार रुपए वेतनमान के अलावा आकर्षक इनसेन्टिव भी दिया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि गेस्ट सर्विस एसोसिएट के लिए योग्यता 8वीं पास रखी गई है। इसके अलावा 9000 रुपए वेतनमान रखा गया है। कंपनी रहने और खाने की विशेष सुविधा प्रदान कर रही है. इसके अलावा कंपनी 30 दिनों तक मुफ्त रहने की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!