डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं पर हुई बर्बर घटना का डेहरी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर इस घटना का विरोध जताया। आरजेडी नेताओं ने कहा कि सीएम नीतीश की नेतृत्व वाली सरकार किसी भी किमत पर लोकतंत्र को कायम नहीं रखना चाहती। उन्होंने कहा कि इस बर्बरता का सामाजिक न्याय वाली पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी। आरजेडी के नगर अध्यक्ष गुड्डु चंद्रवंशी ने कहा कि आरजेडी के सिपाही इसके खिलाफ पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष शिव पूजन शास्त्री, धनंजय सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह, धर्म देव सिंह, संजय यादव सहित काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।