नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को देश के 11 प्रदेश और यूटी में करीब 100 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई बैंक फ्ऱॉड के करीब तीस मामलों में की है। बताया जा रहा है कि करीब 3700 करोड़ के हेराफेरी के मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई जांच एजेंसी ने की है। इससे पहले भी सीबीआई ने एक साथ 25 प्रदेश में इस तरह की कार्रवाई की थी। इस दौरान रेलवे, आयकर के अलावा कई विभागों में औचक जांच दल ने निरीक्षण किया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सीबीआई ऐसे सरकारी कार्यालयों की जानकारी लेने का प्रयास कर रही थी जहां करप्शन की आशंका रही। इन राज्यों में यूपी, दिल्ली, तमिलनाडू और महाराष्य्र शामिल थे। इस दौरान विभिन्न विभागों के सतर्कता दल ने जांच एजेंसी के साथ कॉर्डिनेशन किया था। अधिकारियों के अनुसार, देश के कई महत्वपूर्ण शहरों में इस तरह का औचक अभियान चलाया गया।