निज संवाददाता, पटना। नीतीश कुमार के साथ आने के बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वो उनके सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने जिस भरोसे के साथ मुझे बुलाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू में मिली जिम्मेदारियों को निभाने के साथ साथ पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की कवायद में मैं काम करने जा रहा हूं। वो मेरी पहली प्रार्थमिकता होगी। कुशवाहा आरएलएसपी के जेडीयू में विलय होने के बाद जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और विधान पार्षद मनोनीत हुए हैं। जंदाहा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में नीतीश के विकास कार्यों की चर्चा होती है। बिहार मॉडल की डिमांड देश के दूसरे राज्यों में हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से कार्यकाल में विकास की सार्थक पहल हुई है।