नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के कुंबा गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ऑपरेशन के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो मामले उसके खिलाफ लंबित थे। एक में उसने जमानत ले रखी थी। जबकि दूसरे मामले में कुर्की वारंट जारी कर रखा था। बताया जा रहा है कि पूर्व नक्सली गुरूवार को दिल्ली से वह अपने घर वापस लौटा था। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा व असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।