
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आज पूरा दिन होली के त्योहार की प्रदेश में धूम रही। इस दौरान बच्चों ने भी जमकर मस्ती की। आखिर मस्ती तो करनी ही है। एक साल से कोरोना संकट के कारण घरों में बंद रहने वाले प्यारे बच्चों को मिला मौका और उन्होंने गाने बजाकर धमाल कर दिया। डीजे पर बजने वाले गानों के बीच एक दूसरे को जमकर रंग लगाए और बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया। इस तरह का नजारा डेहरी ऑन सोन से कई घरों की छतों पर देखने को मिला। जब मम्मी पापा के साथ बच्चों ने जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए और अमिताभ बच्चों की गाने पर डांस भी किया। न्यूज वेबसाइट खबरचीबंदर की टीम की तरफ से होली के त्योहार की आप सभी को बहुत साऱी शुभकामनाएं। आप कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए अपने जीवन को खुशियों से सराबोर करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!