रोहतासगढ़ किले पर जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किला परिसर का निरीक्षण किया। पौराणिक मान्यता है कि इस दुर्गम किले का निर्माण सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बेटे रोहिताश्व ने किया था। इस दौरान उन्होंने किले के कई हिस्सों को देखा। इस अभेद किले का भ्रमण कर उन्होंने इससे जुड़े इतिहास की भी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रस्तावित रोपवे निर्माण स्थल को देखा। इस दौरान उन्होंने रोहितेश्वर धाम मंदिर में भगवान का दर्शन किया।
सूत्रों के अनुसार, डीएम ने पहाड़ पर स्थित कई गांवों के लोगों से मिलकर उनकी समस्या भी सुनी। कैमूर पहाड़ी के लोगों ने हर साल होने वाले पेयजल संकट की जानकारी साझा की। जिसपर तत्पर होकर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने मिनी वाटर सप्लाई स्कीम के अंतर्गत लगे पानी की टंकियों को दुरुस्त करने का भी आदेश दिया। उन्होंने स्थानीय समस्याजैसे पेयजल,सड़क निर्माण, चेकडैम, पेंशन, आधार कार्ड निर्माण,सोलर पंप, चापकल इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस दौरान डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह, रोहतास बीडीओ मनोज कुमार, एसएचओ राजीव रंजन कुमार के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: मुकेश कुमार पाठक, संवाददाता, रोहतास प्रखंड