नई दिल्ली। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी खुशखबरी जुड़वा बेटियों के लिए है। केंद्रीय विद्यालय ने ऐसी बेटियों को एक साथ एडमिशन देने का निर्णय लिया है। इन दो जुड़वा बेटियों को नामांकन के दौरान एक साथ गिना जाएगा। विद्यालय़ प्रशासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस स्कूल में पहली से पांचवी क्लास में एडमिशन के दौरान इकलौती लड़कियों को प्रार्थमिकता दी जाती है। हर सेक्शन में दो सीट एकलौती बच्चियों के सुरक्षित रखा जाता है।