नौहट्टा थाना क्षेत्र के सरइडांण गांव मे आग लगने से डेढ बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि तैंतीस हजार वोल्ट के तार तेज हवा के कारण टकरा गया जिससे निकले चिंगारी गेंहू के खेत में पड़ गया। अगलगी रितेश पांडेय धीरन पांडेय राजकुमार ठाकुर बैजू चंद्रवंशी रंजीत चंद्रवंशी का गेंहूं का फसल चला। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका नही तो सैकडो एकड़ मे लगे फसल जलकर राख हो जाता। सीओ ब्रजबिहारी कुमार ने बताया कि किसी ने सूचना नही दी है आवेदन आने पर मुआवजा की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
एक अन्य खबर के अनुसार, यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के यदुनाथपुर गांव में महावीर चंद्रवंशी के आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी वही चुटिया थाना क्षेत्र के परछा गांव में हीरा चौबे के गेंहूं के खेत में आग लगने से करीब पांच कट्ठा का गेंहूं जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है ।ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाया गया। वहीं, चुटिया थाना क्षेत्र के प्रस्तावित पंडुका पुल स्थल के पास गेंहूं के खेत मे आग लगने से दो बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। आशंका व्यक्त की जाती है सोन घाट पर गांजा पीने वाले का जमावड़ा लगता है संभव है कि गांजा के तीली से आग पकड़ लिया। अगलगी मे दिनेश चंद्रवंशी डोमन विश्वकर्मा, लखन मिश्र बंधू चंद्रवंशी का गेंहूं जला। आग की लपट देखकर बच्चा राम अजय चौधरी विजय चौधरी विकास चौधरी युगेश चौधरी रामू में ता असरफी चौधरी बंधू चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौडे। आग बुझाने के क्रम मे उदय, चंदन चौधरी वृजमोहन चौधरी घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा की गयी। हरे हरे पते वाले टहनियों से आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर आग को बुझाया गया। सीओ ब्रजबिहारी कुमार ने बताया कि पंडुका के भानू मिश्रा द्वारा सूचना मिली थी। अगलगी की जांच कर मुआवजा के लिए कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।