
डिजिटल टीम, रांची। बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए मंगल प्लान तैयार कर रखा है। सरकार ने इसके लिए 80 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में खुद को पूरी तरह तैयार करने में किया जाएगा। हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अब तक की लड़ाई में बिहार को पूरी तरह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इसमें आज भी सतर्कता की जरूरत है। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। आश्वयक सामग्रियों की खरीद के लिए आधारभूत संरचना निगम को 80 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि यह राशि सीएम क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना देश के कई हिस्सों में लगातार पांव पसार रहा है। प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मंत्री पांडेय ने बिहार के लोगों से बारी बारी अपना टीका लगवाकर सुरक्षित रहने और इस वैश्विक महामारी को हराने की अपील की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!