पीडीएस संचालकों को दुकान के आगे बोर्ड लगाकर सामान के दाम औऱ उसकी उपलब्धता की जानकारी देना सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों का ध्यान रखना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान का वितरण सुनिश्चित करना है। इसके अलावा मास्क भी पहनना अनिवार्य है। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के स्थानीय सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान आपूर्ति पदाधिकारी संदीप पांडेय ने यह बातें कही। मंगलवार को आयोजित इस बैठक में अधिकारी ने साफ किया कि किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई हो सकती है। इस मौके पर नीतेश पांडेय, सियाराम सिंह, विजेंद्र कुमार, सुग्रीव राम, सुदामा राम, मनोज वर्मा, अजीत कुमार, नगीना राम आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा