डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी पूरे प्रदेश में सकर्कता बरत रहे हैं। इस कारण 11 अप्रैल तक स्कूल, क़ॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने दिशा निर्देश जारी की है। अब सार्वजनिक परिवहन वाली गाड़ियों में केवल 50 प्रतिशत यात्री ही ट्रैवल कर सकेंगे। सरकार ने संक्रमण से दूर रखने के लिए इस तरह के हिदायत जारी की है। इस संबंध में गृह विभाग के निर्देश के अनुसार, यात्रियों की संख्या निऱ्धारित सीटों से 50 प्रतिशत तक कम रहेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लगातार मास्क लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील कर रही है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण ने काफी तबाही मचाई है। इसलिए प्रशासनिक तौर पर सख्ती बरती जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही से परहेज करने की हिदायत दी जा रही है। अधिकारियों ने आम लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने और खुद को सहेजने की अपील की है। रोहतास डीटीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
अब केवल 50 प्रतिशत यात्री ही बसों में कर पाएंगे सफर, अधिकारियों ने कहा- सख्ती होगी लागू
Leave a comment