संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में झारखंड के पलामू जिले से मंगलवार की देर रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के दहलकदमी की जानकारी मिली है। जिसके बाद जिला पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दस्ते ने बान्दु अमरखा गांव के सामने से सोन नदी को पार किया था। एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस ने नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव के लोगों और नाविकों से पूछताछ की है। नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के सामने सोन नदीं के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण और मछुआरे मौजूद थे। इसी क्रम में नक्सलियों के दस्ते को लोगों ने सोन नदी पार करते देखा। ग्रामीणों का कहना है कि सभी नक्सली नदी में पानी कम रहने के कारण पैदल नदी पार किये। इसकी जानकारी मिलने पर लोग वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि रोहतास जिले का यह इलाका नक्सलियों के आतंक से लंबे समय तक प्रभावित रहा था। लेकिन तत्कालीन एसपी विकास वैभव की कॉम्यूनिटी पुलिसिंग का प्रयास रंग लाया। आम लोगों से बेहतर समन्यव के कारण यहां से माओवादियों की गतिविधियां पूरी तरह खत्म हो गई है। करीब 12 वर्षों बाद इस इलाके में नक्सलियों के गतिविधियों की जानकारी मिल रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पुलिस का दबाव होने के कारण भागकर रंका भंडरिया के नक्सलियो के साथ नौहट्टा क्षेत्र मे घुसे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद लगातार छापेमारी जारी है। किसी भी हालत में उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।