मुंगेर। बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को मुंगरे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में सरेंडर किया. मुंगेर कोतवाली थाना के जालसाजी के एक मामले में उनपर केस चल रहा है. कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में उन्हें जमानत दे दी. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि नरेंद्र सिंह और उनके बेटे पर झारखंड के देवघर में एक जमीन के सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस गिरोह पर जेडीयू सांसद के पीए बनकर लोगों को ठगी करने का आरोप भी लगा है. पूर्व मंत्री ने जमानत मिलने के बाद कोर्ट पर पूरी तरह से भरोसा जताया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण उनपर इस तरह का आरोप लगाया गया है.