डेहरी ऑन सोन। डेहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा ग्राम के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड पर आर के इंटरप्राइजेज न्यू भारत डिजिटल धर्म कांटा का उद्घाटन शनिवार को विधायक फतेह बहादूर सिंह और समाजसेवी हाजी मुस्ताक खान ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि व्यवसाए के तरीके में हर दिन जानकारी परिवर्तन हो रहा है। टेक्नोलॉजी का साथ लेते हुए इस परिवर्तन को स्वीकारना है। इससे हम समय के साथ चल सकेंगे। धर्म कांटा के प्रोपराइटर रिंकू खान ने कहा कि डिजिटल धर्मकांटा से गाड़ी वाले को वजन कराने में कठिनाई नहीं होती है। इसके अलावा किसी भी तरह के गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि उनके कंप्यूटराइज धर्मकाटा पर हर तरह की सेवा आसानी से सुलभ हो सकेगी। उन्होंने ट्रक मालिकों से धर्मकाटा परिसर की सेवाओं का लाभ उठाने का अनुराध किया। उन्होंने कहा कि कोयला डिपो से एक किलोमीटर की इसकी दूरी है। जिससे जाम की समस्या होने पर भी वाहन मालिकों और ट्रक ड्राइवरों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यहां पर फास्ट ट्रैक से संबंधित कई तरह की अन्य सुविधाएं भी प्रदान किए जाएंगे।
इस दौरान युवा आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज, प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष शिवपुजन शास्त्री, धनजी यादव, मुकेश यादव, राधा मोहन सिंह, अकबर चौधरी, असफाक खान, इस्तेयाक खान, इम्तेयाज खान, नौशाद, शमशाद खान, मिंटू खान उर्फ जफर खान, एहसान खान, असलम कुरैशी, पीर मोहम्मद राईन, उस्मान खान, वसीम खान, अकबर चौधरी, मुन्ना खान, सोनू सिंह, बब्लू राइन, धीरज चौधरी, शशि कुमार, कलीमुल्ला खान उर्फ मौलाना, अभिषेक सिंह, मुस्तफा खान, शहनवाज खान, नवाज खान, रामजी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।