डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एबीवीपी के नेता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से काफी परेशान हैं। लेकिन उनका मानना है कि छात्रों के करियर के साथ किसी भी तरह खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। विश्वविद्यालय संयोजक मनीष उर्फ यश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि स्तरहीन पढ़ाई और व्यवस्था के कारण छात्रों को अपने भविष्य के लिए चिंतित रहना पड़ रहा है। इससे पूरे प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है । उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी एग्जाम का आयोजन सही समय से नहीं हो रहा है। इसके अलावा रिजल्ट घोषित करने में काफी विलंब हो रहा। जिससे छात्र काफी परेशान हैं। उपाध्याय का आरोप है कि रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्र इसमें हुई त्रुटियों के कारण मुख्यालय आरा का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी तक उनकी बात नहीं पहुंचती। उन्होंने इन मुद्दों पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।