
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गांव मे मंगलवार को बीजेपी जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे के देख रेख में भूमिसुपोषण एवं संरक्षण के तहत भूमिपूजन किया। इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पूरे भारत में की है। स्वयंसेवकों का कहना है कि भूमिपूजन के माध्यम से इसको सहेजने की लोगों को जानकारी दी जा रही है. वक्ताओं ने कहा कि धरती को संभालना के लिए जरूरी है कि हर मनुष्य इसके प्रति अपने कर्तव्य को नहीं भूले. इस दौरान सभी ने इसे बचाने के लिए संकल्प भी लिया. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित किया गया. इस मौके पर बीडीसी कुलदीप चौधरी, तुलसी राम, सुग्रीम चौधरी, अभिषेक चौबे, ललन चौबे, राजू चौबे, राकेश यादव, सुरेश मिश्रा, घनश्याम पटेल, विमलेश चौबे, अरविंद मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता