डिजिटल टीम, वाराणसी। कोरोना के बढते प्रकोप को लेकर पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल काफी गंभीर है। डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर एक अहम बैठक रेल प्रशासन और ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के बीच की गई। जिसमें अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश रौशन व अतुल कुमार,वरिष्ठ संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय)ब्रजेश कुमार यादव,सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, सीनियर डीईई ओ पी यादव,सीनियर डीईएन समन्वय एच सी यादव,डीपीओ गोपाल मंडल सहित डीडीयू रेल मंडल के सारे मण्डल अधिकारी एवं ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार शामिल हुए।
इस बैठक की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू डेहरी के शाखा सचिव एस पी सिंह एवं संयुक्त सचिव ए के सिंहा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से रेलकर्मियों को बचाने सहित दर्जनों महत्वपूर्ण बिंदु पर कई निर्णय लिए गए ।जिसमें नियमित कोविड टेस्टिंग,सारे डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर स्टेशन पर कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था,मण्डल के सभी स्टेशनों,/डिपो में सभी विभगो के रेलकर्मचारी को मास्क, सेनिटाइजर तथा अन्य प्रोटेक्टिव गियर्स की पूरी व्यवस्था, रनिंग स्टाफ के लिए पूर्व की तरह कोरोना किट, पूर्व की तरह लोको कैब, ब्रेक वान , तथा कार्य स्थल का सेनिटाइजेशन की व्यवस्था, सभी कार्य स्थल पर ऑक्सिमिटर तथा थर्मल स्क्रीनर की 24 घन्टे व्यवस्था, कोरोना हेल्पलाइन तथा टेलीमेडिसिन की पूरी व्यवस्था,मण्डल रेल अस्पताल, डीडीयू तथा अनुमण्डल रेल अस्पताल, गया में लेवल 2 के कोरोना मरीज हेतु वेंटिलेशन की व्यवस्था,आवश्यक मेडिसीन की आकस्मिक खरीद की व्यवस्था, 24 घन्टे कोविड के लिए ऑनलाइन चिकित्सक की व्यवस्था, अति आवश्यक कार्य से ही दफ्तर में रेलकर्मी अथवा अधिकारी को बुलाना, वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से अधिकतम कार्य का निपटारा,लाइन कर्मचारियों के लिए स्टाफ स्पेशल की पुनः व्यवस्था जहां निरस्त किया गया है, तथा रोड साइड स्टेशनों पर 12 घन्टे का रोस्टर ड्यूटी करने की छूट मांग के आधार पर, मण्डल कार्यालय में सुविधा केंद्र को सक्रिय करना, ताकि कर्मचारियों को कार्यालय में जाने की जरूरत न पड़े, मानस नगर कॉलोनी, डीजल कॉलोनी सहित डीडीयू के सभी कॉलोनी केसफाई हेतु टेंडर सोमवार तक अवार्ड जर लेना, किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क पहने रेल परिसर में प्रवेश निषेध रखना, कोविड पॉजिटिव रेल कर्मियों द्वारा ऑक्सिमिटर खरीद पर 1200 रु का रेल प्रशासन द्वारा भुगतान किया जाना तय किया गया।
ऑनलाईन हुई इस बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक के साथ साथ सभी अधिकारियों ने सुरक्षा फर्स्ट प्रोग्रेस मस्ट पर बल दिया। तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रति काफी गंभीरता दिखाई।वहीं दूसरी तरफ पूर्व मध्य के सबसे लोकप्रिय तथा सर्वमान्य नेता एस एन पी श्रीवास्तव,महामंत्री ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने रेलकर्मचारी व उनके परिवार के हित में केंद्रीय कर्मचारी कल्याण कोष से डीडीयू मण्डल को 3 लाख रुपये देने की स्वीकृति दिलाकर अपने कर्मचारियों के एक सच्चा हितैषी होने का पुनः सबूत दिया है।