डेहरी आन सोन. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस इसे संवारने की जरूरत है। यहां के हर युवाओं में चैम्पियन बनने की प्रतिभा दिखती है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में चर्चित मैथमेटिशियन आरके श्रीवास्तव के भतीजी की शादी में आज उनके घर पहुंचे विश्व चैंपियन पहलवान, फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खल्ली ने बिहार और बिहार के युवाओं को प्रतिभावान बताया। वे यहां की सभ्यता और संस्कृति को भी अनुकरणीय बताया। उन्होंने मैथमेटिशियन गुरु आरके श्रीवास्तव के भतीजी को आशीर्वाद दिया। दुल्हन बिटिया रानी के माथे पर हाथ रख दांपत्य जीवन की नए शुरुआत को लेकर शुभकामनाएं भी दी। मैथमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव के कार्यों को भी सराहा। कहा कि एक रुपया गुरु दक्षिणा लेकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की तैयारियां कराने की अनूठी पहल की मैं भी कयाल हूं। मुझे जानकारी है कि अब तक 540 से अधिक बच्चे इंजीनियर बनाने की ऐसी पहल गरीब बच्चों के लिए सच में वरदान साबित हो रही है। डब्ल्यू डब्ल्यूई के भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली ने बिक्रमगंज के युवाओं में जोश भी भरा। उन्होंने कहा कि बिहार के होनहार युवा अपनी प्रतिभा और कौशल के दम पर राज्य के भविष्य को आकार दे रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रहे हैं और राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे है। द ग्रेट खली के आने की सूचना मिलते ही शहरवासी उनकी एक झलक पाने के लिए व्याकुल दिखे। वहीं मैथमेटिशियन के घर के पास काफी संख्या में लोग पहुंच गए। द ग्रेट खली का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। काफी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच गए।
कौन है आरके श्रीवास्तव, जिनके भतीजी की शादी में आए थे खली
आरके श्रीवास्तव एक मशहूर गणित के शिक्षक हैं, जो सिर्फ एक रुपये गुरु दक्षिणा लेकर बच्चों को आईआईटी की तैयारी कराते हैं। उन्होंने अब तक 540 से अधिक छात्रों को आईआईटी में जाने में मदद की है। आरके श्रीवास्तव की कहानी संघर्ष और प्रेरणा से भरी है। उन्होंने खुद गरीबी देखी है और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ऑटो रिक्शा तक चलाया है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और गणित में महारत हांसिल की। अपने शादी, अपनी भतीजियों के शादी के बाद करने का निर्णय भी लिया है, जो आज के परिवेश में एक प्रेरक से नहीं।
