डिजिटल टीम, नोएडा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एवं वीर अब्दुल हमीद विचार मंच के अध्यक्ष सैयद अहसन अख्तर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ हिंसा लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
सैयद अहसन अख्तर ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की यह बुनियादी जिम्मेदारी है कि वह अपने देश में रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनके जान-माल की रक्षा के लिए तत्काल, ठोस और प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सभ्य और लोकतांत्रिक राष्ट्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ सरकार सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, समानता और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” का मंत्र समावेशी शासन का सशक्त उदाहरण है।
अपने बयान में सैयद अहसन अख्तर ने जोर देकर कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। शांति, सौहार्द और आपसी सम्मान ही किसी भी राष्ट्र की वास्तविक ताकत होती है। उन्होंने मांग की कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
