
पटना। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर लालू प्रसाद यादव के रिहाई के संबंध में आ रही है। चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद लालू दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। लेकिन उनकी रिहाई अगले एक सप्ताह के लिए टल गई है। लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आने वाले रविवार तक रिहाई का इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण उनकी रिहाई का मामला अटका है। बताया जा रहा है कि झारखंड के बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि वहां की कोर्ट में अगले सात दिनों तक कोर्ट की किसी भी काम काज में वकील भाग नहीं लेंगे। लालू के वकील ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि सोमवार को उनकी रिहाई के लिए बेल बॉन्ड भरा जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दिग्गज नेता की रिहाई से कार्यकर्ताओं में है खुशी
लालू प्रसाद यादव कि रिहाई के फैसले के बाद पूरी राजनीतिक सियातस बदली बदली नजर आ रही है। राजनीतिक दलों के नेता पक्ष विपक्ष में लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच लालू के समर्थकों और चाहने वालों में काफी खुशी का माहौल है। पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं। लालू प्रसाद 90 के दौर में सियासत संभालने के बाद पिछड़ों के नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरे थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद समर्थक जातियां उनसे काफी दूर हो गईं। सत्ता की चाबी रखने वाले लालू के एमवाई समीकणर की चर्चा पूरे देश में होती रही है। फिलहाल आरजेडी की पूरी कमान लालू के बेटे तेजस्वी के हाथ में है। लेकिन गाहे बगाहे उनके बेटे तेजप्रताप अपने बयानबाजी के कारण लालू परिवार के लिए परेशानियां भी खड़ी करते नजर आते हैं।