शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में गश्त के दौरान पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 9.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई नियमित पेट्रोलिंग के दौरान की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी गांव व डाकघर केलवी, तहसील ठियोग, जिला शिमला (उम्र 33 वर्ष), संजीव कुमार पुत्र तुलकू राम निवासी गांव ढेंघाटी, डाकघर केलवी, तहसील ठियोग, जिला शिमला (उम्र 35 वर्ष), अमन वर्मा पुत्र राकेश वर्मा निवासी गांव बाजवी, डाकघर केलवी, तहसील ठियोग, जिला शिमला (उम्र 37 वर्ष) और निखिल पुत्र प्रदीप चंदेल निवासी गांव व डाकघर केलवी, तहसील ठियोग, जिला शिमला (उम्र 33 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद चिट्टे को जब्त कर लिया गया है और मौके पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
