डेहरी आन सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूरे जिले में शराबबंदी के रोकथाम के लिए विशेष समकालीन अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को मद्ध निषेध नियंत्रण कक्ष, पटना से मिली सूचना के आधार पर भानस ओपी के अकोढ़ा गांव में छापेमारी की गई। अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस बल को भेजा गया था। पुलिस को छापेमारी के दौरान 27 व्बिस्की की बोतलें बरामद हुई। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब बिक्रेता सुरेश साह और उसकी पत्नी आरती देवी ने गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।