
डेहरी-ऑन-सोन। पूर्व मध्य रेलवे के डेहरी हेल्थ सेंटर पर शनिवार को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई। इस दौरान दिन दलाय उपाध्यााया रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्चर आरके मिश्र मौजूद थे। इस दौरान वैसे रेल कर्मियों और उनके परिजनों को टीका दिाया गया जिनकी उम्र 45 साल से उपर है। सुबह 8 बजे से इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान 100 लोगों को किया गयाय इसके आयोजन के लिए हेल्थ सेंटर के प्रभारी हदरीप कुमार सिंह ने अथक प्रयास किया। शिवार कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से स्वास्थ्य केंद्र डेहरी-ऑन-सोन के फर्माशिष्ट राजेश कुमार सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षख अविनाश कुमार, नर्सिंग सिस्टर नीता कुमारी, अरुण कुमार, यशवंत कुमार और मनीष कुमार मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!