डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को अनुमंलीय अस्पताल, डेहरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
- SDH में प्रतिदिन RTPCR जांच कराने का निर्देश अस्पताल के कार्यकारी उपाधीक्षक dr संजीव कुमार को दिया गया।पूर्व में ये alternate दिवसों को किया जा रहा था।इस निमित्त अस्पताल परिसर में एक स्थान चिन्हित कर वहां पोस्टर/फ्लेक्सी भी लगाया जाए।जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्य हेतु अतिरिक्त कार्यबल उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन एवं sdo डेहरी को दिया।
2. MO/IC dr anuj kumar chaudhary को जिलाधिकारी ने रैपिड एंटीजन टेस्ट को मांग के आधार पर करने का निर्देश दिया।
3. संग्रहित सैम्पल्स को उसी दिन ज़िले को भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।
4. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि प्रारंभिक विजिट में आशा कार्यकर्ता एवं ANM द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के घरों को विजिट किया जाए।तत्पश्चात, आवश्यकतानुरूप चिकित्सकों का विशेषज्ञ जांच दल फॉलो up हेतु संक्रमितों के घर जाएगा।सभी जांच टीमें oxymeter से लैस रहेंगे।संक्रमितों के घर पर पोस्टर्स भी लगाने का निदेश दिया गया।
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डेहरी में सम्प्रति 2700 रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध हैं।
6. सम्प्रति,60 मेडिकल किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हैं।
7. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, डेहरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सघन आबादी वाले क्षेत्रों में अविलंब sanitization कराने का निदेश दिया।
8.अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,डेहरी के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड तिलौथू एवं प्रखंड रोहतास का भी दौरा किया जाना है।ज्ञातव्य है कि रोहतास प्रखंड में जिलाधिकारी महोदय द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कुछ परिवारों के घरों को विजिट करने का भी कार्यक्रम है।